सिवान: विश्व साइकिल दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को विश्व साइकिल दिवस पर शिक्षक, छात्र-छात्रा एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरुकता रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गों से होते लाेगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को साइकिल सवारी को स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए बेहतर बताया गया। जानकारी के अनुसार बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली निकाल लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अली ने बताया कि आज पूरा विश्व प्रदूषण से परेशान है। इससे पर्यावरण की हो रही क्षति की वजह से प्रकृति जनित भीषण आपदाओं का सामना कर रहा है। इसलिए प्रदूषण से बचने के लिए बाइक व अन्य वाहनों की जगह साइकिल का उपयोग आवश्यक है। रैली स्वास्थ्य केंद्र से आरंभ होकर शांति मोड़, पुरानी बाजार, थाना रोड, सब्जी मंडी तथा ब्लाक कालोनी होते हुए पुन: स्वास्थ्य केंद्र पहुंच संपन्न हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रैली में डा.माे निसार अहमद, एएनएम सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, भवानी मांझी, अवनीश कुमार, साकेत कुमार, चंदन कुमार, ललन कुमार, पप्पू दुबे आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।वहीं आंदर प्रखंड के पतार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्व साइकिल दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि साइकिल रैली विद्यालय परिसर से निकलकर पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को साइकिल चलाने के फायदे बताए गए। उन्होंने लोगों को साइकिल चलाने के फायदे तथा प्रदूषण से बचाव में साइकिल के सहायक होने की बात बताई। उन्होंने साइकिल के उपयोग से होने वाले फायदे पर प्रकाश डालते हुए साइकिल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए रखने, साइकिल यातायात का सरल, सस्ता, स्वच्छ पर्यावरण के अनुकूल साधन बताया। इस मौके पर शिक्षक रामप्रसाद सिंह, प्रमिला कुमारी, मीना देवी, पुष्पा कुमारी, प्रीति राय, रत्नेश सिंह, वीरेंद्र बैठा समेत दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे।

दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विश्व साइकिल दिवस शिक्षक व बच्चों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि बच्चों व खिलाड़ियों तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। प्रधानाध्यापक कन्हैया मिश्रा ने कहा कि आज हर कोई व्यक्ति शारीरिक श्रम से दूर भागता जा रहा है। मौके पर मिथिलेश कुमार, लालबाबू सिंह ने साइकिल सवारी पर जोर दिया। वहीं बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने विश्व साइकिल दिवस पर जागरुकता रैली निकाल साइकिल सवारी के महत्व का संदेश दिया तथा साइकिल सवारी को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि साइकिल की सवारी कई रोगों से मुक्त करने का साधन है। इस मौके पर फार्मासिस्ट दिलीप यादव, अकाउंटेंट सुभाष चंद्र महतो, रजनीश कुमार, अर्जुन यादव आदि उपस्थित थे। इसके अलावा महाराजगंज, भगवानपुरहाट, लकड़ी नबीगंज, मैरवा, गुठनी, सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा, हुसैनगंज, जीरादेई आदि प्रखंडों में भी विश्व साइकिल दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गई।