हसनपुरा: अजमत-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस में उलेमाओं ने की तकरीरें

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा प्रखंड के मदरसा इस्लामिया महमुदिया पियाउर में शुक्रवार की रात अजमत-ए- मुस्तफा कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। इसके पहले मदरसे को दुधिया रौशनी से सजाया संवारा गया था। कांफ्रेंस में मुकामी उलेमा के अलावा हिंदुस्तान के मशहूर व मारुफ उलेमाओं ने शिरकत कर अपने कलाम को पेश किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2023 03 18 at 8.31.12 PM

मौलाना मुफ्ती कमरे आलम साहब कादरी कछौछा शरीफ यूपी, मौलाना सैय्यद शबाहत हुसैन साहब मुरादाबादी, शायरे इस्लाम मोहम्मद अली फैजी यूपी, शायरे इस्लाम हसन रजा नौशाही अमरोहा यूपी, नकीबे आजम कफील अंबर अशरफी कोलकाता व अन्य उलेमाओं ने शिरकत कर अपनी दीनी तालीमात को जिक्र किया। वहीं इस मदरसा के 38 बच्चों को कुरान हिफ्ज करने पर उन्हें दस्तारबंदी की गई। इस अवसर पर मौलाना रहमत अली मिस्बाही, मुखिया इम्तेयाज अहमद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।