नल जल योजना की स्थिति की जांच को ले मुखिया व वार्ड सदस्यों में हड़कंप

0
nal jal

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना की स्थिति की जांच को 16 सदस्यीय टीम का गठन कर विभिन्न पंचायतों में जांच की गई। इसमें कनीय अभियंता, मनरेगा एवं पंचायत तकनीक सहायक शामिल हैं,इसमें करसर पंचायत की रीना गुप्ता, निखती कला पंचायत के शिवशंकर चौधरी, फुलवरिया के विधान केसरी समेत विभिन्न पंचायतों के लिए टीम बनाकर एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय जांच की। मंगलवार को जांच की गई तो करसर पंचायत में पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे की गहराई औसत एक फीट पाई गई जो कि सरकार के नियमावली से दो फीट कम थी। साथ ही ढंग का कोइ मोटर नहीं पाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM