कर्नाटका के अलमती डैम में डूबने से भगवानपुर हाट के युवक की मौत, खबर सुन घर में पसरा सन्नाटा

0
  • मेधावी होने से छतीसगढ़ सरकार पढाई और दवाई का खर्च देती थी
  • खबर मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल गांव में छाया मातम

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के भगवानपुर हाट थाना के बलहा एराजी पंचायत के रामपुर लौवा गांव के सफी अहमद अंसारी का 14 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी का कर्नाटका के अलमती डैम में डूबने से रविवार की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. घरवालों ने बताया कि युवक अपने बहन के पास बैंगलुरू गया हुआ था .जहाँ से अपने बहनोई मुस्तफा अंसारी के साथ अलमती डैम घूमने गया था. इसी घूमने के क्रम में दोनों डैम में स्नान करने के लिए उतरे इसी क्रम में फिरोज अंसारी की मौत हो गई.जबकि बहनोई को डूबने से बचा लिया गया.युवक के डूबने 24 घंटे बाद गोताखोरों के सहयोग से डैम से शव को निकाला गया .इसके उपरांत स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.मृत युवक चार भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था.युवक के शव को उसके बहन व बहनोई बुधवार को लेकर गांव पहुचेंगे.जबकि पिता सफी अहमद अंसारी कलकत्ता से गांव पहुँच चुके है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौत की खबर के बाद घर पर शुभचिंतकों का लगा तांता

युवक की मौत की खबर के बाद शुभचिंतकों का घर पर तांता लग गया है .युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव के लोगों की हुई उसके घर पहुँच बिलखती माता सायरा बेगम को सांत्वना देने में लगे हुए है.महिलायें माता को ढांढस बंधाती देखी गई. मृत युवक के प्रतिभाशाली होने पर छत्तीसगढ़ सरकार पढ़ाई व दवाई का खर्चा देती थी. मृत युवक फिरोज अंसारी वर्ग नवीं का छात्र था. पढ़ाई लिखाई में मेधावी होने के कारण छत्तीसगढ़ सरकार उसके पढ़ाई व परवरिश का समुचित खर्चा देती थी. युवक रायपुर(छत्तीसगढ़) के लॉरेंस एकेडमी(इंग्लिश मीडियम) के छात्र था.उसने वर्ग पांचवी में राज्य स्तर में प्रथम स्थान लाया था.तब से लेकर उसकी पढ़ाई व दवाई का सारा खर्च राज्य सरकार करती थी.