पुलिस हिरासत में पप्पू देव की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने DGP व सहरसा DM-SP से मांगी रिपोर्ट

0

पटना: पुलिस हिरासत में पप्पू देव की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र नारायण की शिकायत के बाद मानवाधिकार आयोग ने बिहार के डीजीपी, सहरसा के डीएम-एसपी से पप्पू देव की मौत को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधिवक्ता कौशलेन्द्र नारायण ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी कि पप्पू देव की मौत पुलिस की प्रताड़ना के कारण हुई है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने 14 बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की है।

इसमें मौत को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के साथ एफआईआर की कॉपी भी मांगी गई है। आयोग ने यह भी बताने को कहा है कि गिरफ्तारी की जानकारी घरवालों या रिश्तेदारों को दी गई या नहीं।

इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (जख्म के पूरे विवरण के साथ), पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी, घटनास्थल का पूरा विवरण, मजिस्ट्रेट की इंक्वायरी रिपोर्ट समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी तलब की गई है। साथ ही यह पूछा है पुलिस हिरासत में हुई इस मौत की घटना की सूचना 24 घंटे के अंदर आयोग को क्यों नहीं दी गई।