सिवान में दहेज के लिए जान से मारने की धमकी प्राथमिकी दर्ज

0
fir
  • महिला ने पति समेत छह को किया नामजद
  • पति को दूसरी शादी करने का भी लगाया आरोप

परवेज अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी असलम अंसारी की पत्नी शगुफ्ता परवीन उर्फ लाडली ने अपने ही पति सहित छह लोगों को नामजद करते हुए दहेज का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी देने का प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि मेरा शादी 2014 में नवलपुर निवासी सुलैमान साह का पुत्र असलम अली के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही असलम अली, सुलेमान साह कुरेशा खातून, रजिया खातून, अंजुम साहिल, शबाना असलम इन सभी लोगों द्वारा बराबर दहेज में पांच लाख रुपये नगद, स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने एवं बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूर्ति हेतु मुझे बराबर गाली गलौज मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहते थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही ससुर व सास के द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था कि जब तक तुम बुलेट के लिए रुपए मांग कर ससुराल से नहीं लाओगी तब तक तुम्हें इस घर में नहीं रहने देंगे. लेकिन अंत में 2015 में दहेज का पूर्ति नहीं होने पर उन लोगों ने शगुफ्ता प्रवीन को घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़ित आशी नगर में एक किराए के मकान पर रहने लगी.लेकिन आरोपियों ने असलम की दूसरी शादी कर दी जिसके बाद से पीड़ित शगुफ्ता परवीन अपने दो बच्चों के साथ रह रही है. लेकिन कुछ दिनों से ससुराल वालों के द्वारा हत्या करने की भी धमकी मिल रही हैं. जिसके कारण पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.