हुसैनगंज: संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा पंचायत के अम्बेडकर नगर में रविवार को संत शिरोमणि गुरू रविदास की 645 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान संत शिरोमणि रविदास की तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेन्द्र बौद्ध ने की. जबकि मंच संचालन डॉ शैलेन्द्र ने की. इसके मुख्य अतिथि संजय बौद्ध, बिरेंद्र यादव, सुशीला देवी आदि रहे. इस दौरान जिले से पहुंचे डॉ शंभु कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास सामाजिक सुधार के लिए जीवन प्रयत्न भर लड़ते रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वही समाज मे फैले बुराइयों को दूर करने के लिए सामाजिक समानता समरसता लाने के लिए समाज के सजग प्रहरी के रूप मे संतों के माध्यम श्रमण परम्परा का आंदोलन किए. मौके पर विजय चौधरी, चंदन यादव, सुशीला कुमारी, प्रो बिरेंद्र यादव, संजय बौद्ध, सुरेन्द्र कुमार, रामबचन राम, बलिंद्र राम, डॉ शैलेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, राजा बाबू, सुमित्रा देवी, सीता देवी, बिन्दु देवी, रामावती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.