तरवारा: घर में घुस धारदार हथियार से हमला कर नगद सहित चार लाख की लूट

0
  • जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव की हैं घटना
  • पांच की संख्या में थे लुटेरे, कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल
  • रविवार की सुबह 3:10 बजे की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के फलपूरा गांव में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक मकान में जमकर लूटपाट किया और लूटपाट का विरोध कर रहे परिजनों को धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में धर्मेश यादव, रमाशंकर यादव और कलावती देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल धर्मेश यादव ने बताया कि हमारा मकान गांव से कुछ दूरी पर हटकर बना है. हमलोग शो रहे थे तभी रविवार की सुबह तकरीबन 3:10 बजे दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाया कि दरवाजा खोलिए. जिसके बाद हमलोगों ने दरवाजा खोला और पांच की संख्या में नकाब पोश अपराधी हथियार लेकर घर में घुसे और लूटपाट करने लगे. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो अपराधियो द्वारा मारपीट की जाने लगी. जिसमे मेरे माता-पिता और मैं घायल हो गए. जब अपराधियों ने लूटपाट करते हुए घर मे रखे रुपये व जेवरात लूटने लगे तो मैंने इसका विरोध किया तभी एक अपराधी ने हाथ में लिए कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया और 2.5 लाख रुपये और पांच थान जेवरात लेकर फरार हो गए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लूटपाट के दौरान हमलोगों ने हल्ला हंगामा भी किया, लेकिन जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते अपराधी फरार हो चुके थे. जिसके बाद हमलोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधियों के पहचान के बाद और पीटा

घायलों ने बताया कि लूटपाट करने आए सभी अपराधी गांव के ही थे और जब हम लोगों ने उन सबको पहचान लिया तो वह लोग हमारे साथ और मारपीट करने लगे. इसके बाद हम लोग हंगामा हंगामा करने लगे तो अपराधी फरार हो गये.

पहले इलाज उसके बाद होगी जांच

घटना के बाद जब तीनों घायल जीबी नगर थाना पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि पहले इलाज कराइए उसके बाद हम लोग जांच करेंगे और घायल पुनः सदर अस्पताल चले गए. घायलों का कहना था कि यदि पुलिस तत्काल जांच में जुटी होती तो शायद हमारी रुपए व जेवरात बरामद हो सकती थी.