हुसैनगंज: भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 23 अगस्त को भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। एक पक्ष पीड़िता बिगनी देवी ने आरोप लगाया है कि 23 अगस्त को मेरा पुत्र नवनिर्मित मकान में काम करा रहा था। इसी हमारे गांव के रामायण चौधरी एवं तक्की मोहमद संग दर्जनों हथियार बंद लोग आकर मेरे पुत्र को मारने लगे। जब मैं और मेरा दूसरा पुत्र बचाने गए तो सभी हमलावरों ने हमलोगों को मारपीट कर घायल कर दिया तथा मोबाइल, चेन एवं 50 हजार रुपये नकद छीन लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरे पक्ष से रामायण चौधरी ने आरोप लगाया है कि मेरा जमीन मेरा दखल कब्जा है लेकिन संदीप साह द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी मांग की जा रही है। नहीं देने पर जबरन कब्जा कर लेने की धमकी दी जाती है। इसी बीच घटना के दिन संदीप साह अपने करीब 20 समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर जमीन कब्जा करने लगा। मना करने पर बोला कि जब तक 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देगा तो जमीन पर आने नहीं देंगे। इसका विरोध करने पर हमलावर एकजुट होकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिए तथा मेरे पाकेट से 5500 रुपये एवं सोने की अंगूठी निकाल लिए तथा मुझे मृत समझ कर भाग गए। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।