हुसैनगंज: कोरिया से लौट गांव को स्वच्छ व ग्रामीणों को स्वस्थ बनाने की मुहिम छेड़ा प्रो. अमिताभ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस निवासी पर्यावरण प्रेमी प्रोफेसर अमिताभ केशव जो बचपन से पटना, दिल्ली और विदेशों में रहकर शिक्षा ग्रहण किए। अब वे अपने पैतृक गांव हरिहांस में रहकर निरोगी जीवन एवं स्वच्छता अभियान के तहत गांव एवं दाहा नदी को स्वच्छ करने का संकल्प लिया है। उन्होंने पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन के लिए अपने गांव हरिहांस से अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने हरिहांस स्थित राम जानकी मंदिर में ग्रामीणों को आमंत्रित किया एवं उन्होंने निरोगी जीवन बिताने के लिए योगाभ्यास के साथ अन्य गुर बताए। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। प्रो. अमिताभ केशव भारत के साथ जुड़कर कार्य कर रही संस्था इंडियन एनवायरनमेंटल सोशल गवर्नेंस कंसलटेंसी के हरिहांस ब्रांच आफिस के प्रधान हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे पूर्व में कोरिया के क्योंग यूनिवर्सिटी में लाइफस्टाइल डिजाइनर के तौर पर योगदान दे चुके हैं। वर्तमान में यीशु और बुद्ध के जीवन पर रिसर्च भी कर रहे हैं। यह प्रेरणा उनको पिता के बीमार होने के दौरान कोरिया से भारत आने पर मिली तब उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ करने का संकल्प लिया था। उनका मकसद दाहा नदी जैसी जीवनदाई जलस्रोत को साफ सुथरा करने, परिवेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का है। इसके लिए वे अपने गांव में घर- घर जाकर ग्रामीणों से उनके साथ अभियान से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन करीब 30 ग्रामीण इस अभियान से जुड़े और शिविर में उपस्थित रहे। अब ग्रामीणों की धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है। इसके बाद दूसरे गांव के लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू होगा और एक-एक कर सभी जगह के ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।