हुसैनगंज: बहन की हत्या मामले में बहनोई समेत सात नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोसोपाली निवासी हारुण खान की पत्नी अमीरुन खातून की मौत 27 अगस्त को हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा कलां निवासी मन्नान खान ने थाना में आवेदन देकर अपने बहनोई समेत सात लोगों को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि मेरी बहन की शादी 23 वर्ष पूर्व हारुण खान से हुई थी जिससे चार पुत्रियां भी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसी बीच मेरे बहनोई का नाजायज संबंध उसके मृत छोटे भाई की पत्नी सुब्बी खातून से हो गया। यह देख मेरी बहन विरोध करती थी। इसको लेकर पति एवं स्वजन मेरी बहन को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे। घटना के दिन षडयंत्र के तहत घर के सभी सदस्यों ने मिलकर मेरी बहन के गले में रस्सी से फंदा मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में हारुण खान, सास अमना खातून, ससुर सेराजुद्दीन खान, बहन शबाना खातून, अजमेरी खातून, अंगूरी खातून एवं सुब्बी खातुन को नामजद किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।