हुसैनगंज: विद्यालय के स्टोर का ताला तोड़कर एमडीएम के पौने छह क्विंटल चावल की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र छाता पंचायत के हथौड़ी टोले रामनगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्टोर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने पांच क्विंटल 75 किलो खाद्यान्न की चोरी कर ली। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिलदेव ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उसने आवेदन में कहा है कि ग्रीष्मावकाश के बाद 28 जून को जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि स्टोर का दरवाजा एवं कुंडी कटा हुआ हैतथा उसमें रखे एमडीएम के 12 बोरा चावल जिसका वजन पौने छह क्विंटल था, गायब है। इसके पूर्व में भी विद्यालय में चोरी की घटना घट चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।