बड़हरिया के सभी धर्म के लोगों को एक साथ मिलाकर चलने का काम करूंगा:- श्री बच्चा जी पांडे

0

परवेज अख्तर/ सीवान:
बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित राजद विधायक श्री बच्चा जी पांडे ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं बड़हरिया के सभी धर्म के लोगों को एक साथ मिलाकर चलने का काम करूंगा।चाहे वह किसी भी धर्म,मजहब का क्यों न हो। बड़हरिया की आम जनता ने बड़ी उत्साह के साथ अपना एक-एक मत देकर मुझे विधानसभा में भेजने का काम किया है।आम जनता की मनोकामना पर मैं कभी आंच नहीं आने दूंगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र की आम जनता से हमेशा जुड़ा रहूंगा।क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास को मैं सुचारु रुप से चालू करवाने का काम करूंगा।रोड तथा नाला बनवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।अंत में उन्होंने बड़हरिया से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी श्री श्याम बहादुर सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि समाज के कलंकित व्यक्ति को बड़हरिया की आवाम ने नकार दिया है।और फिर कभी यहां की आवाम उस कलंकित व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेगी।