विधानसभा में गुंजायमान होगी महाराजगंज की आवाज:- विजय शंकर दुबे

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस के विधायक सह पूर्व मंत्री श्री विजय शंकर दुबे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा में महाराजगंज की  आवाज गुंजायमान होगी। श्री दुबे ने सबसे पहले महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को मुबारकबाद देते हुए कहा यहां की आम जनता ने स्नेहता में वीरता का परिचय देते हुए मुझे विधानसभा में भेजने का काम किया है।उस एहसान रुपी स्नेह को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने कहा कि सीवान की जनता मेरे कार्यों से पूर्व से ही संतुष्ट है।मैं अपने नीति से कभी समझौता नहीं किया।मैं हमेशा दलगत की भावनाओं से ऊपर उठकर सभी धर्म के लोगों को एक सूत्र में पिरो कर चलने काम किया हूं और आजीवन करते रहूंगा। उन्होंने अंत में कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का सघन दौरा करते रहूंगा। मेरे क्षेत्र में जितने भी ज्वलंत समस्याएं हैं।उसको दूर करने का मैं अथक प्रयास जारी रखूंगा।