विधायक ने किया 10 लाख से बने छठ घाट का उद्घाटन

0
udghatan

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर जिले का एक ऐसा शहर है जिसके चारों दिशाओं में पोखरा अवस्थित है। सभीपोखरा के छठ घाटों को बड़े शहरों के घाट की तरह बनाया जा रहा है। यह बातें विधायक हेमनारायण साह ने मंगलवार को शहर के पसनौली स्थित रामजानकी मंदिर नया मठ के सामने 10 लाख 54 हजार की लागत से बने छठ घाट के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर के छठ घाट के अलावा उसी जगह पार्क भी बनाया जाएगा,जिससे शहर के लोग सुबह में मॉर्निग वाक कर सकें। महाराजगंज शहर सुंदर लगे। विधायक ने कहा कि इस पोखरा पर घाट नहीं होने की वजह से छठ व्रतियों को बहुत परेशानी होती थी। इस घाट के बन जाने से छठव्रतियों को सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिस पोखरे पर घाट नहीं है वहां घाट का निर्माण किया जाएगा।समारोह को पूर्व वार्ड पार्षद हरिशंकर आशीष, शक्ति शरण, मनोज त्यागी,संजय चौधरी, बबलू कुमार, बलिराम ठाकुर, उपेंद्र सिंह, पवन कुमार,गौरव कुमार, अशोक कुमार, बृजकिशोर प्रसाद आदि ने संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali