हुसैनगंज में अवैध रूप से चल रहे पैथोलाजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा, एक पैथोलाजी सील

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे पैथोलाजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी दल के मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डा. एच रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारूल हक, लिपिक रंजीत कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोपालपुर स्थित जनता हास्पिटल के संचालक डा. एम आलम के बेसमेंट के अंदर एक कमरे में पैथोलाजी जांच की सुविधा पाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें जांच संबंधी सभी आवश्यक सामग्री के साथ खून का नमूना भी पाया गया है। साथ ही एक अन्य कमरे में डिजिटल एक्सरे मशीन भी पाई गई। लैब टेक्नीशियन राजू कुमार के पास कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं पाया गया। साथ ही जांच और एक्सरे से संबंधित कागजात मांगने पर लैब द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त दोनों कमरों को सभी अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया। वहीं भ्रमण के दौरान खैरांटी मोड़ से 100 फीट पश्चिम स्थित अंबे डायग्नोस्टिक सेंटर एवं गोपालपुर स्थित सिद्धि वस्त्रालय के सामने राजू प्रसाद के मकान में संचालित पैथोलाजी बंद पाया गया। सभी के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकरियों को सूचित कर दिया गया है।