सिसवन: शराबी की गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, वीडियो वायरल

0
pardarsan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव से एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार करने के मामले में सिसवन पुलिस के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने सिसवन थाना पहुंच कर हंगामा व प्रदर्शन किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने भीखपुर गांव निवासी शत्रुघ्न महतो को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। गिरफ्तारी के विरोध में शत्रुघ्न की पत्नी साल देवी एवं दर्जन भर से अधिक महिलाओं के साथ मंगलवार को सिसवन थाना पहुंची और थाना से 50 मीटर दूर सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था कि पुलिस निर्दोषों लोगों को पकड़ जेल भेज रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साल देवी ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस की टीम छापेमारी करने हमारे घर आई थी। छापेमारी के दौरान हमारे घर से कुछ बरामद नहीं हुआ। उसने आरोप लगाया कि बगल के एक घर से पुलिस ने दो बोतल शराब बरामद की, लेकिन उस आरोपी को छोड़ दिया और हमारे पति शत्रुघ्न महतो को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हंगामा कर रही महिलाओं का इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था कि गांव में खुलेआम शराब बेची जा रही है, लेकिन पुलिस उस शराब तस्करों को नहीं पकड़ती है, जबकि निर्दोष लोगों को पकड़ कर जेल भेज रही है। इधर सिसवन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में था, मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।