तरवारा बाजार में मां दुर्गा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शुक्रवार की देर रात तरवारा बाजार में मां दुर्गा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस प्रशासन सतर्क रही. बाजार के पांच प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रही.जिसकी कमान जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने संभाल रखी थी.विसर्जन के दौरान तरवारा बाजार के सभी मुख्य मार्गो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. तरवारा बाजार के मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए मेला कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए थे.तरवारा बाजार में तेरस के दिन माता रानी का विसर्जन करने की परंपरा है.जय माता दी के जय घोष से तरवारा बाजार रात भर गुंजता रहा.विसर्जन के दौरान रात भर मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विसर्जन के दौरान गंगा जमुनी तहजीब भी देखी गई. जहां दोनों मजहबों के लोगों ने माता रानी के विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग किया.तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. तरवारा बाजार के विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए मनजीत कुमार सिंह,मंटू कुमार सिंह,सुमन कुमार सिंह,बबलू सिंह,अमित कुमार गुप्ता राजेश कुमार सिंह,गोपाल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार सिंह गुरु चरण साह,विकास कुमार गुप्ता,विशाल कुमार गुप्ता, विक्की कुमार गुप्ता सुरेश प्रसाद जायसवाल, उत्कर्ष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह पटेल,धर्मेंद्र सिंह पटेल,राघव प्रसाद कुशवाहा,कंचन प्रसाद कुशवाहा, विनय कुमार सोनी,धर्मेंद्र कुमार साह,पवन कुमार साह,शेषनाथ प्रसाद,गणेश कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से लगे रहें.