नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया शराबबंदी का महत्व

0
nukkad natak

परवेज अख्तर/सिवान : सोशल वेलफेयर पटना एवं पुखराज फाउंडेशन के कलाकारों ने बुधवार को भगवानपुर मुख्यालय बाजार सहित माघर, मलमलिया, महम्मदा बाजार, बाबा बाजार, मोरा सहित करीब दस स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को शराबबंदी के लाभों से अवगत कराया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए कार्यों, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर भी फोकस किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बढ़ते बिहार के स्वरूप को भी पेश किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। फाउंडेशन के प्रचार प्रभारी धनवीर कुमार सिंह बिकु की देखरेख में नाटक प्रस्तुत किया गया। कलाकारों में राज पटेल, रौशन केशरी, आशुतोष, आयुषी, प्रियंका आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali