पचरुखी में मोबाइल चोरी के आरोप में दंपति को मारपीट कर किया घायल

0
pita

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के इटवा गांव में शुक्रवार को मोबाइल चोरी के आरोप में एक दंपत्ति को मारपीट कर घायल करने तथा मंगलसूत्र छिनने का मामला प्रकाश में आया है. इटवा गांव निवासी मनोज प्रसाद उम्र 42 वर्ष पिता स्व. रामप्रवेश प्रसाद ने थाने में एक आवेदन देकर कहा है कि बीती संध्या 5:30 बजे उनके पड़ोसी श्यामदेव प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुजीत प्रसाद, शिल्पा कुमारी, सुनैना देवी व मनीषा देवी पर मारपीट कर जख्मी कर देने व मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाया है. मनोज प्रसाद के अनुसार पड़ोसियों ने पहले उनकी 10 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बात को पूछने पर मेरे साथ मारपीट की गयी. बीच बचाव करने आई मेरी पत्नी रीता देवी को भी मारपीट कर बेपर्दा कर दिया. साथ ही 15 हजार मूल्य का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष के निजामुद्दीन मंसूरी ने भी उपरोक्त अभियुक्तों पर ही आवेदन देकर बताया है कि उनका भतीजा अमजद उम्र 6 वर्ष बीती संध्या 6 बजे सुनील प्रसाद के दरवाजे पर खेलने चला गया था. तभी ये लोग मेरे भतीजे को मार दिए. भतीजा रोते हुए घर पहुंचा तो हम पूछने के लिए चले गए.

तभी ये लोग लाठी डंडे से प्रहार कर दिए. जिससे मेरा सिर फट गया. बीच बचाव के लिए मेरे परिवार के सदस्य आये तो इन लोगों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया. जिसमें मेरी मां, भवे और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. मेरी भवे के गले से सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग 30 हजार छीन लिया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.