टेढ़ी घाट बाजार में मछली कारोबारियों की पिटाई के बाद सड़क पर उतरे कारोबारी

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट बाजार में दबंगों द्वारा कुछ मछली व्यवसायियों से मछली वसूलने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दबंगों ने व्यवसायियों का मछली गड्ढे में फेंक दिया. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार टेरीघाट बाजार में आसपास के कुछ दबंग किस्म के लोग मछली लेने के लिए आए थे. उनका कहना था कि हम आसपास के हैं तो हमें मछली हमारी दिया जाएं .लेकिन मछली व्यवसाईयो ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद 10 से 15 की संख्या में दबंग आये और जबरन मछली उठाकर ले जाना चाहा. मछली व्यवसाई द्वारा विरोध करने के बाद दबंगों ने मछली को गड्ढे में फेंक दिया और व्यवसाई को जमकर पीटा. जिसके बाद व्यवसायियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इस पर थाने में पदस्थापित पदाधिकारी द्वारा थाने पर आकर इसकी शिकायत करने की बात कही. यह बात सुन सभी व्यवसायी भड़क उठे और सड़क को जाम कर दिया. मछली व्यवसाय वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती है. हम लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को देते रहे लेकिन स्थानीय थाने ने हमारी एक न सूनी. जिसे ले व्यवसायी आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर आये. सड़क पर आगजनी करते हुये आक्रोशितों मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार को मिली. उन्होंने तत्काल एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेज मामले की जांच करायी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया.