तरवारा के चाड़ी बाजार में बदमाशों ने जेवलरी के दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, दुकानदार की मौत, दूसरा घायल

0
  • लूट की घटना में शामिल बदमाशों की हुई पहचान एसपी
  • घटना का सीसी कैमरा फुटेज आया सामने

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।इस दौरान गोली लगने से दो दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों दुकानदारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां ज्वेलर्स दुकानदार को चिकित्सक ने म़ृत घोषित कर दिया।जबकि किराना दुकानदार की स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी आकाश कुमार सोनी के रूप में हुई। जबकि घायल पिंटू कुमार चौहान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में घुसकर लूटपाट करने का प्रयास कर रहे थे। जिसका दुकान संचालक आकाश कुमार द्वारा विरोध करते हुए हल्ला मचाया गया। हो हल्ला सुनकर बगल के किराना दुकानदार पिंटू आए। इस दौरान बदमाश दुकान से जेवरात लूट कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग के दौरान आकाश कुमार के छाती के नीचे एवं पिंटू के हाथ में गोली लग गई। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो बदमाशों द्वारा करीब दस राउंड गोली चलाई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक बदमाश की बाइक एवं सात खोखा बरामद किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना का सीसी कैमरा फुटेज आया सामने :

लूट की घटना का सीसी कैमरा फुटेज प्रसारित हो रहा है।वीडियो में दुकान के अंदर घुसे चार बदमाश नजर आ रहे है। एक बदमाश हेलमेट तो दूसरा मास्क पहने हुए है। जबकि तीसरा ऐसे ही था।सभी के हाथों में पिस्टल थे।काउंटर पर बैठे दुकान संचालक आकाश कुमार से बदमाश हथियार दिखाते हुए सारे ज्वेलरी मांग रहे है।ज्वेलरी के कई बाक्स लेकर बदमाश फरार हो गए।

लूट की घटना में शामिल बदमाशों की हुई पहचान : एसपी

जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार सोनी की हत्या कर देने व किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को घायल करने के मामले में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।हालांकि पुलिस द्वारा लोगों को शांत करके जाम खत्म कराया गया।एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने सीसी कैमरा की जांच कर बदमाशों की पहचान कर ली है।उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना के बाद सदर अस्पताल एसडीपीओ फिरोज आलम के नहीं पहुंचने पर लोगों में काफी आक्रोश था।मृतक के स्वजनों का आरोप था कि इतनी बड़ी घटना हो गई पर शहर में होने के बाद भी एसडीपीओ नहीं आए।उनका कहना था कि पुलिस बदमाशों से मिली हुई है।बताया कि करीना ज्वेलर्स में पांच माह पूर्व यानी एक मई को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान दुकानदार पर फायरिंग की थी। उस दौरान गोली मिस होकर सिकंदरपुर निवासी जरीना खातून के पैर में लग गई थी।इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।पुलिस बदमाशों की पहचान करने की बात कह रही है, लेकिन उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।