दारौंदा में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एसिड फेंकने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में रविवार की रात्रि आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया। इससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टर ने पटना रेफर कर दिया। एसिड से झुलसे लोगों की पहचान सतजोड़ा गांव अंकित कुमार सिंह, रवि भूषण सिंह, संध्या कुमारी, अनिष्का कुमारी, प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। घायल अंकित कुमार सिंह ने इस मामले में चेहरे एवं सीना पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार सतजोड़ा निवासी रवि भूषण सिंह व मुन्ना सिंह के परिवार के बीच भूमि विवाद हुआ था। इसी बीच रविवार की रात दोनों पक्ष सामने आ गए। एक पक्ष के अंकित कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि रविवार की रात मैं अपने घर से आ रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने मुझ पर एसिड से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के रविभूषण सिंह ने मुन्ना सिंह के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है कि उनके बेटे को 13 अक्टूबर को मुन्ना सिंह के परिवार वालों ने करंट देकर मारने की कोशिश की थी।