लकड़ी नबीगंज में पेनाल्टी के सहारे केशरिया ने जमाया पार्टी पर कब्जा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में मंगलवार को कुण्डवा केसरिया पूर्वी चंपारण और बरौली एकेडमी के बीच फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया।सौ मिनट लगातार खेल के बाद भी कोई टीम गोल न कर पायी।अन्ततः प्लान्टी खेला गया। जिसमें 3___2 से केशरिया की टीम विजयी घोषित हूई! मौके पर गोरया कोठी विधायक देवेशकान्त सिंह,लकड़ी नबीगंज जिला परिषद मेनका रमन व अन्य प्रत्याशियों द्वारा नकद पुरस्कार भी दिया गया। विद्यालय के संस्थापक स्व० डॉ तपेश्वर पाण्डेय के जयंती सह गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह फाइनल मैच डॉ. तपेश्वर पाण्डेय शिक्षा एवं स्वास्थ सेवा संस्थान ट्रस्ट के सदस्यों समेत हज़ारों दर्शकों एवं अतिथिगणों के समक्ष खेला गया! बताते चले इस मैच का शुभारंभ 24 जनवरी को किया गया था। संस्थान के अध्यक्ष डॉ.शैलेश कुमार पांडेय एवं उपाध्यक्ष डॉ. विजयशंकर पांडेय ने बताया कि डॉ. तपेश्वर पांडेय का जन्म 26 जनवरी 1904 को हुआ था।वे बुनियादी विद्यालय एवं जनता विद्यालय मूसेपुर के भुदाता एवं संस्थापक थे। वे अतिपिछड़े एवं शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। सरकार द्वारा शिक्षकों का वेतन ना मिलने के कारण वे अपने घर का अनाज बेचकर पैसा एवं प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि का भोजन 35 वर्षों तक उपलब्ध कराया एवं निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे रहें।जनता के लिए विद्यालय का नाम भी जनता विद्यालय रखा। उनकी पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में लगे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 26 जून को मनाई जाती है। मौके पर गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्त सिंह,लकड़ी नबीगंज जिला परिषद मेनका रमन,युवा राजद जिला सचिव ई.राकेश कुमार यादव,गोरेयाकोठी प्रमुख अशोक सिंह,विवेक रंजन,सरपंच लौलीन चौधुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधुर,भाजपा नेता ब्रजेश सिंह,राजीव तिवारी,डॉ. फैजान,सैमुल्लाह सिद्दीकी,अनिल पासवान, शिक्षक मोतीलाल प्रसाद,डॉ.रौशन कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali