अलग-अलग बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाए 1.70 लाख

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दो अलग-अलग जगहों से उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीनगर स्थित सुदर्शन चौक के पास चाय पीने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुरगांव निवासी अली इमाम सिद्दीकी की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात उचक्कों ने एक लाख रुपये निकाल लिया। अली इमाम उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान श्रीनगर सुदर्शन चौक पर अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने लगे। तभी अज्ञात उचक्कों ने मौका देख उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे दस-दस हजार रुपये के दस बंडल निकाल लिए और चंपत हो गए। इस संबंध में उन्होंने मुफस्सिल थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया मुख्य बाजार में गुरुवार की शाम में एक शिक्षक की बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर उच्चकों ने 70 हजार रुपये की चोरी कर ली। विदित हो कि मदरसा अनवारुल इस्लाम माधोपुर के सहायक शिक्षक मौलाना तौहिद और मास्टर इम्तेयाज अहमद प्रखंड मुख्यालय के जामो मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से मदरसे का 70 हजार रुपये निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिए। दोनों बाइक से थाना चौक के पास डॉ. देवनारायण सिन्हा क्लीनिक सह आवास के सामने बाइक खड़ी कर बाजार में सामान खरीदने चले गए। इसी बीच बगल में किसी से बात करने लगे। तभी अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये निकाल लिया। माधोपुर जाकर जब मौलाना तौहीद ने डिक्की खोला तो रुपये गायब थे। मौलाना तौहिद ने इस घटना को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali