बड़हरिया में लगा जाम, लोग रहे परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग कड़ी धूप में जाम में फंसे रहे। जाम के कारण कहीं से निकलने की जगह नहीं थी। बाजार के सिवान रोड, मीरगंज, बरौली, तरवारा, जामो रोड में जाम के कारण लोग कड़ी धूप में फंसे रहे। जाम से निजात दिलाने में प्रशासन उदासीन था। जाम के कारण वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आए। जाम का नजारा करीब 12 बजे से एक बजे तक रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहीं लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना था कि बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने तथा बाजार आने वाले लोगों को यत्र तत्र वाहन खड़ा करने से सड़क संकीर्ण हो जाती है। इस कारण हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जाम के कारण दूर-दराज जाने वाले तथा बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वे कड़ी धूप में जाम में फंसे रहे। जाम से निजात दिलाने में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई।