जामो: तीन माह बाद भी सुग्रीम हत्याकांड के नौ आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर

0

जामो बाजार थाने से महज कुछ कदम की ही दूरी पर हुई थी सुग्रीम प्रसाद की हत्या

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जामो बाजार थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर भूमि विवाद में पांच जून को सुग्रीम प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। घटना को तीन माह से अधिक समय बीतने के बावजूद इस मामले के नौ आरोपित पुलिस की गिरफ्तार से दूर हैं। ऐसे में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगा है। मृतक के स्वजनों का कहना है कि स्थानीय पुलिस दबाव में काम कर रही है। एक तरफ तो पुलिस दावा करती है कि वह बदमाशों को गिरफ्तार करने में आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है, लेकिन हत्या के इतने दिन बाद भी आरोपितों का पकड़ में नहीं आना स्वयं पुलिस के दावों की कलई खोल रहा है। ज्ञात हो कि सुग्रीम प्रसाद गोपालगंज के बरौली बाजार में एक मोटर गैरेज की कमाई से घर का खर्च चला रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बीच पांच जून को लाठी व धारदार हथियारों से हमला आरोपितों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। पहले गंभीर रूप से घायल स्थिति में उन्हें इलाज के लिए गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया था। रेफर होने व गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हाे गई थी। वहीं थानाध्यक्ष राजू कुमार का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पदस्थापना के बाद हर थाने में पहुंच लंबित मामलों की जानकारी ली जा रही है। इस मामले में भी आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।