जीरादेई: इंडियन आइडल 13 के उप विजेता बने शिवम का स्वागत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के भैंसाखाल गांव में रविवार को इंडियन आइडल 13 के उप विजेता शिवम कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता आचार्य विजेंद्र पाठक तथा संचालन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया। शिवम कुमार सिंह ने कहा कि सात्विक संगीत का बढ़ावा ही जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि लग्न, कड़ी मेहनत व साधना ही संगीत के क्षेत्र में बढ़ने का सुलभ मार्ग है तथा इसके द्वारा आमजन का दिल जीता जा सकता है। शिवम ने कहा कि सभी युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का तरीका मालूम रहता है, लेकिन बहुसंख्यक युवा अपनी अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण सफलता की मार्ग से विचलित हो जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राचार्य ने कहा कि भारतीय पुरातन स्वच्छ संगीत की विद्या को आज भी शिवम जैसे किशोर रख रहे हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। शिवम को सम्मानित करने वालों में आयोजक किशन सिंह, डीएसपी रामकुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त प्राप्त थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह, हरिकांत सिंह आदि उपस्थित थे। दिल्ली में मार्च महीने में इंडियन आइडल 13 का आयोजन किया गया था इसमें शिवम उपविजेता रहा।