जीरादेई: डीएसआर ने किया तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण

0

विदेशी बौद्ध शोधार्थी भी थे मौजूद, भगवान बुद्ध की हुई पूजा अर्चना

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिरा बंगरा गांव स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बौद्ध स्थल तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण मंगलवार को जिला अवर निबंधक तारकेश्वर पांडेय ने किया। सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने तितिर स्तूप के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए इस स्थल के खुदाई से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। मौके पर आयोजित परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव ललितेश्वर कुमार, गणेश दत्त पाठक, शोधार्थी अमिताभ केशव, चित्रकार रजनीश मौर्य ने भाग लिया। जिला अवर निबंधक ने कहा कि यह स्थल पर्याप्त संभावनाओं को समेटे हुए हैं। इस स्थल के विकास से क्षेत्र में खुशहाली की बयार बह उठेगी।

तितिर स्तूप विकास मिशन के अध्यक्ष ने बताया कि ये साहित्यिक साक्ष्य, यात्री फाहियान, ह्वेनसांग, इत्सिंग के यात्रा विवरण तितिर स्तूप के ऐतिहासिक महत्व की ओर संकेत करते हैं। पुरातत्व विभाग के खुदाई में भी पर्याप्त मात्रा में बौद्ध कालीन साक्ष्य मिले हैं। ललितेश्वर कुमार ने कहा कि यहां देशी-विदेशी सैलानी आते रहते हैं, इसलिए सुविधाओं को यथाशीघ्र बहाल किया जाना चाहिए। गणेश दत्त पाठक ने कहा कि एक बार यह स्थल देश के पर्यटन मानचित्र पर आ गया तो भारी संख्या में देशी विदेशी बौद्ध श्रद्धालु यहां आने लगेंगे। तितिर स्तूप बौद्ध विकास मिशन के सदस्यों ने अवर निबंधन एवं विदेशी बौद्ध रिसर्चर्स को अंगवस्त्र एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।मौके पर माधव शर्मा, अंकित कुमार, हरि शंकर चौहान आदि उपस्थित थे।