जीरादेई: हंसना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद: लाफिंग बुद्धा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के मियां के भटकन में ठहाका चौपाल लगाकर इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने तमाम बुद्धिजीवियों सहित ग्रामीणों को खूब हंसाया व हंसी के तमाम फायदे को बताए। लाफिंग बुद्धा ने कहा कि 60 के दशक में लोग कम से कम 18 से 20 मिनट तक हंसते थे लेकिन वर्तमान में हंसने का समय घटकर केवल पांच मिनट रह गया है। इस नाते देश दुनिया और समाज के सामने कई समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं। लोगों की नीति व नियत बदल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

गोलीबारी, नशे में धुत्त देश के युवा, बढ़ते अपराध, नेता से लेकर जनता तक सब आजिज हैं। थाने व कोर्ट कचहरियों में वर्क लोड बढ़ता ही जा रहा है। लाफिंग बुद्धा ने विभिन्न मनोरंजनपूर्ण बातों पर ग्रामीणों को हंसने पर मजबूर कर दिया। बुद्धा की बातों पर लोग ठहाके लगाते रहे।मौके पर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने लाफिंग बुद्धा के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में किसी को हंसा देना सबसे पुण्य का कार्य है। इस मौके पर संत कुमार साह, , मुनीब गुप्ता, विक्की गुप्ता, दीपजय विश्वास, अर्जुन पासी आदि उपस्थित थे।