जीरादेई: बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिरा टोले बुद्धनगर बंगरा गांव में रविवार को बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी को ले बैठक हुई। बैठक में पांच मई को तितिर स्तूप पर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना के पश्चात बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप एवं तितिर स्तूप के विकास पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्णिमा के दिन दोपहर से मेला एवं बौद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम करने, सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तितिर स्तूप का अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दरौली विधायक सह पर्यटन उद्योग विभाग के सभापति सत्यदेव राम अहर्निश प्रयास कर रहे हैं। विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में इस मुद्दे को रख चुके हैं जिसकी जांच प्रतिवेदन अंचल कार्यालय तथा जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा में भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि शीघ्र ही तितिर स्तूप को विश्व पर्यटन स्थल का दर्जा मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसद कविता सिंह द्वारा सांसद निधि से भवन निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है तथा मुखिया द्वारा बुद्ध मंदिर परिसर में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जीरादेई प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा भवन निर्माण एवं स्थानीय जिला पार्षद प्रमोद कुमार द्वारा सड़क का पिचकरण एवं शौचालय बनाने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर मुखिया नूरनवाब अंसारी, सरपंच चुन्नू सिंह, माधव शर्मा, अशोक सिंह, शिवनाथ राम, गौरीशंकर राम, मंटू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।