जीरादेई: विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर में एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू

0

पहले दिन पचास छात्रों का हुआ चयन

परवेज अख्तर/सिवान: विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में सात बिहार बटालियन का 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को शुरू हो गया। प्रशिक्षण में विभिन्न कॉलेजों के लगभग पांच सौ बीस बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सामाजिक व सैन्य प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में प्रथम दिन 50 छात्रों का चयन हुआ। प्रशिक्षण में छपरा के जगदम्ब कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेज, सीवान के डीएवी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज व गोपालगंज के गोपेश्वर कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विज्ञानानन्द केंद्रीय विद्यालय के निदेशक विलाश गिरि ने कहा कि प्रत्येक छात्रों को देश की सेवा का जज्बा रखना चाहिए। सबको अपने देश से प्रेम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैन्य भर्ती में एनसीसी ट्रेनर छात्रों की पहली प्रथमिकता रहती है। जो छात्र देश सेवा की जज्बा रखते उन्हें एनसीसी का ट्रेनिंग अवश्य लेना चाहिए। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी छात्रों ने देश सेवा का शपथ लेते हुए ट्रेनर व निदेशक को भरोसा दिलाया कि हम सभी एनसीसी का प्रशिक्षण कर सैन्य भर्ती में जाएंगे और देश की सेवा करेंगे। मौके पर मनोरंजन पाठक, आशुतोष कुमार, अभिषेक पांडेय व शत्रुघ्न दूबे थे।