सिवान: कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन ने स्वास्थ्य मंत्री का किया अभिनंदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी शनिवार महादेवा शिव मंदिर  परिसर में आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम मैं अचानक पहुंचे तथा  बीजेपी नेताओं को हैरत में डाल दिया. थोड़ी ही देर में  कार्यक्रम का संचालन कर रही पूर्व नगर सभापति अनुराधा गुप्ता ने सभा को बताया कि कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी स्वास्थ्य मंत्री सहित बीजेपी नेताओं को सम्मानित करेंगे. रामायण चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव एवं राहुल तिवारी को  अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. रामायण चौधरी के बीजेपी की सभा में शामिल आने के कुछ ही मिनट पूर्व बीजेपी के एक कद्दावर नेता सभा से उठकर निकल गए. रामायण चौधरी का बीजेपी की सभा में आना तथा कद्दावर नेता का बीजेपी की सभा से जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बीजेपी के एक कद्दावर नेता ने तो यहां तक दावा कर दिया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद होने वाले विधान परिषद चुनाव में रामायण चौधरी बीजेपी के समर्थित उम्मीदवार हो सकते हैं. वैसे भी  बीजेपी के विधान पार्षद के बगावती तेवर के बाद पार्टी को एक नए चेहरे की तलास थी. बताया जाता है कि बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने इन्हें बीजेपी से नजदीकी बढ़ाने की सजा दिया है. रामायण चौधरी आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के बाद विगत विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोरिया कोठी विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमाया था. इधर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी के समर्थकों का कहना है कि रामायण चौधरी ने कॉपरेटिव बैंक की ओर से मंत्री का स्वागत किया है. इसका राजनीतिक नजरिया कुछ भी नहीं है.