दारौंदा: दिल्ली का इनामी बदमाश निकला मारपीट का आरोपित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव के समीप रविवार को दिल्ली का इमानी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम एवं स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की गई, लेकिन गिरफ्तार व्यक्ति दिल्ली में मारपीट मामले का आरोपित निकला। इस संबंध में दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया सूचना मिली कि इनामी बदमाश दारौंदा के उजांय गांव में है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस एवं एसटीएफ टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि वह दिल्ली में मारपीट मामले का आरोपित है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में मोबाइल से सूचना दी गई तथा गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वह मारपीट मामले का आरोपित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिल्ली पुलिस उक्त आरोपित को ले जाने के लिए दिल्ली से दारौदा के लिए चल दी है। फिलहाल आरोपित को दारौंदा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सारण के मांझी थाना क्षेत्र के मठियार निवासी धीरज कुमार उर्फ डीके है। इस मामले में अनि अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी दारौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव के समीप से हुई है। उसपर दिल्ली में मारपीट का मामला दर्ज है। धीरज दिल्ली में रहता था, परंतु अफवाह फैल गई कि दिल्ली का इनामी बदमाश की गिरफ्तारी हो गई। इसके लिए पूरी सतर्कता बरतते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन जब जांच की गई तो गिरफ्तार व्यक्ति मारपीट मामले का आरोपित निकला। उन्होंने बताया कि पूरे दिन इसी मामले में गहराई से जांच किया जा रही है।