जीरादेई: समस्याओं को लेकर ठेपहा के ग्रामीणों ने जताया विरोध

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखण्ड के ठेपहाँ पंचायत के ठेपहाँ गाँव के वार्ड संख्या 7 की जनता विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रही हैं, आज के समय भी यहाँ के लोग एक अदद रोड के लिए तरस रहे हैं, न तो यहाँ पर नल जल का पानी पहुंचा हैं, न ही यहाँ पर नाला की ही व्यवस्था है, यहाँ पर ग्रामीणों ने बताया कि एक बड़ा सा गड्ढा था जिसमे इन लोगों के घरों के नाली का पानी बहता था उसे भी कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण करके उसपर कब्जा जमा लिया गया हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार वो लोग प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन भी दिए हैं लेकिन इसपर कोई सुनवाई नही हुआ हैं, इन तमाम समस्याओं को लेकर यहाँ के ग्रामीणों ने आज मीडिया के सामने अपनी बातों को रखा, ग्रामीणों का कहना हैं कि हमलोगों का टोला हमेशा से ही उपेक्षा का शिकार रहा हैं, न तो इसपर कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं न ही इसपर कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देते हैं।