जीरादेई: गिरते हैं शहसवारे मैदान-ए-जंग में वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले :- हिना शहाब

0
  • श्रीमती माया कुशवाहा ने बोली की खेल का आयोजन करने का मतलब होता है कि खेल को क्षेत्र में बढ़ावा देना 
  • विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार का नगद व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार का इनाम से नवाजा गया
  • बंदुहाता ट्रॉफी पर तेतरिया टीम का कब्ज़ा 

परवेज़ अख्तर/सिवान: भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती पर अवस्थित बंदुहाता गांव में बंदुहता प्रीमियर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया।आयोजित फाइनल मैच तेतरिया बनाम भरौली के बीच खेला गया।इस दौरान पूरा खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।आयोजित टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजद के पूर्व लोक सभा प्रत्यासी सह राजद के वरिष्ठ नेत्री हिना शहाब थीं।इस मौके पर श्रीमती हिना शहाब ने उपस्तिथ सभी खिलाड़ियो का उत्त्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले,खेल को आपसी भाईचारा का प्रतिक माना गया है। उन्होंने पराजय टीम के खिलाड़ियों से कहा कि ” गिरते हैं शहसवारे मैदान-ए-जंग में वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले”। साथ ही इस टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीरादेई स्थानीय विधायक श्री अमरजीत कुशवाहा की धर्म पत्नी श्रीमती माया कुशवाहा भी पहुँची और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि क्षेत्र में खेल का आयोजन करने का मतलब होता है कि इस खेल को क्षेत्र में बढ़ावा देना होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

hina shaeb

बतादें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में तेतरिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 16 ओवर में 236 रन बनाई जवाब में उतरी भरौली के टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 196 रन बनाई। जिसके बाद तेतरिया ने इस टूनामेंट का फाइनल मैच 40 रनों से जीत गई। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार का नगद इनाम दिया।जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार का इनाम दिया गया।जबकि मो.सैफ अली को मैन ऑफ़ द टूनामेंट का पुरस्कार से नवाजा गया तो वहीं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक छक्का पर भरौली पंचायत के मुखिया के तरफ से 201 रुपया जबकि बंटी के तरफ से 101 रुपया का पुरस्कार दिया गया। मौके पर भरौली पंचायत के मुखिया श्री नागेंद्र सिंह, बढ़ेया पंचायत के मुखिया श्री सुभाष शर्मा, जमापुर के पंचायत के मुखिया श्री दवेंद्र यादव, राजद के जीरादेई प्रखंड अध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह पटेल,कैफ उर्फ़ बंटी,राजद नेता श्री सतेंद्र तिवारी,मो.इलियास,छोटे मुखिया,नदीम अनवर,फैयाज खान, शाहरुख खान सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।