महाराजगंज: कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के ई किसान भवन में शनिवार को समन्वयक ,कृषि सलाहकार व क्षेत्र के किसानों के साथ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता गणेश प्रसाद ने की. चौपाल में उपास्थि लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना, मानधन योजना, आत्मा द्वारा संचालित किसान पाठशाला, कृषि हितार्थ समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह गठन के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि जो लोग समूह बनाकर बैंक में खाता खुलवा लेते हैं उनको कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. समूह सुचारू रूप से चलाने पर उनको कृषि बैंक से दस लाख तक के लोन की सुविधा उपलब्ध है. जिस पर 80 प्रतिशत तक अनुदान सरकार के द्वारा देय है. वहीं इससे संबंधित यंत्रों की खरीदारी पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई.   रामपाल सिंह द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. आयोजित किसान चौपाल के अंत में सभी किसानों को बताया गया कि सभी पंचायत में आपके घर – खेत तक कृषि सलाहकार जाते हैं  फसल में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर उन्हें जानकारी देने की सलाह दी गयी .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali