जिस नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने किया ‘डैमेज’ उसे BJP ने बताया NDA

0

पटनाः राजनीति में कब क्या हो जाएगा यह कोई नहीं बता सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहां एनडीए में रहते हुए एलजेपी सांसद चिराग पासवान से दूरी बना चुके हैं तो वहीं एनडीए यह मानकर चल रही है कि चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बीते सोमवार को कहा कि किसी की नजदीकियां किसी से बढ़ सकती हैं, लेकिन चिराग पासवान एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं, बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू के इस बयान के बाद शाहनवाज हुसैन ने सवाल पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मीडिया के सवाल पर कि चिराग पासवान एनडीए में हैं या फिर वह बाहर हैं? इसपर शाहनवाज हुसैन सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि एलजेपी हमारे साथ है और चिराग पासवान एलजेपी से सांसद हैं.

रामविलास की बरसी पर नहीं गए थे नीतीश कुमार

बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया था. गठबंधन के प्रमुख घटक दल जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर उन्हें काफी डैमेज भी किया था. सोमवार को जब नीरज बबलू से सहयोग कार्यक्रम के बाद पूछा गया कि रामविलास पासवान की पहली बरसी पर नीतीश कुमार क्यों नहीं आए. इसपर उन्होंने कहा था कि किसी भी नेता का किसी दूसरे दल के नेता के साथ निजी संबंध रखने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से चिराग पासवान की मुलाकात पर उन्होंने कहा था कि किसी की नजदीकियां किसी से बढ़ सकती हैं. चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे.