कोपा में दुर्घटनाग्रस्त हुई जनसेवा तो जंक्शन पर यात्री हुए परेशान

0
train

परवेज अख्तर/सिवान : शुक्रवार को सिवान-छपरा रेलखंड पर कोपा समीप अप जनसेवा एक्सप्रेस एक बोलेरो से टकरा गई। इस कारण अप व डाउन लाइन पर परिचालन घंटो बाधित हो गया। परिचालन बाधित होने के सीधा असर सिवान जंक्शन पर देखने को मिला। शाम में पांच बजे के करीब हुई दुर्घटना के बाद से जंक्शन पर अप लाइन की एक भी गाड़ियां अपने समय से नहीं पहुंची। इस कारण गोरखपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जंक्शन पर खबर प्रेषण तक एक भी अप लाइन की ट्रेन नहीं आई थी। इस कारण शाम के समय में यात्रियों को जंक्शन के प्लेटफॉर्म और वेटिंग रूम में ही रुक कर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा। बता दें कि जंक्शन पर शाम के समय अप लाइन से होकर दिल्ली जाने के लिए सारी गाड़ियां हैं। जनसेवा एक्सप्रेस सिवान जंक्शन पर 5 बजे शाम में आती है,लेकिन वह खबर प्रेषण तक कोपा में ही खड़ी थी। घटना के बाद 40 मिनट तक जनसेवा अप लाइन पर खड़ी थी। इस कारण उसके पीछे आने वाली ट्रेनों को भी जगह जगह अन्य स्टेशनों सहित जंक्शन पर रोक दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने कंट्रोल रूम से संपर्क साधे रखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ये ट्रेनें हुई लेट

कबीरगुरु एक्सप्रेस 2 घंटा 51 मिनट की देरी से चल रही थी।
पाटलीपुत्रा-लखनऊ 1 घंटा 52 मिनट की देरी से प्रस्थान नहीं की थी। अवध-असम यह ट्रेन अपने समय से थी, जिसका समय रात में आठ बजे के बाद जंक्शन पर आती है। जनसाधारण एक्सप्रेस इस ट्रेन का खबर प्रेषण तक कोई अपडेट नहीं था।