कलयुगी बेटे ने कोरोना पॉजिटिव माता-पिता को सड़क पर छोड़कर भागा, नहीं पसीजा दिल

0

मुजफ्फरपुरः कोरोना महामारी में हर दिन ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाए. शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से भी एक तस्वीर आई जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि हम किस ओर बढ़ रहे हैं. दरअसल, यहां एक कोरोना पॉजिटिव माता-पिता को कलयुगी बेटा और उसकी पत्नी सदर अस्पताल परिसर में रोड पर ही छोड़कर फरार हो गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वृद्ध दंपति ने घर जाने की जताई इच्छा

एक ओर सदर अस्पताल परिसर में पिता सड़क पर गिरा रहा तो दूसरी ओर लड़के की मां बिलखती रही. इतना होने के बाद बेटे और बहु का दिल नहीं पसीजा. इधर, जब अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई तो वृद्ध दंपति से बातचीत की गई. उन्होंने घर में ही रहने की इच्छा जताई. स्थिति को देखते हुए उन्हें घर भेज दिया गया.

सदर अस्पताल में कराने आया था भर्ती

अस्पताल के मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और स्थिति को देखा. इसके बाद उन्हें घर पहुंचा दिया. बताया जा रहा कि वृद्ध दंपति का बेटा शिक्षक है. माता-पिता की कोरोना जांच कराई गई थी. इसके बाद जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें भर्ती कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर वो लोग आए थे. यहां भर्ती कराना और इलाज करवाना तो दूर बल्कि कैंपस में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए.