सीवान के नवलपुर से अपहृत फाहरुख खान बरामद, बेतिया का सुनील मिश्रा चढ़ा पुलिस के हत्थे 

0

परवेज़ अख्तर/सीवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार के समीप से अपहरण किया गया युवक को पुलिस ने पांच दिन में बरामद कर लिया. बताते चलें कि बीते 12 जनवरी को नवलपुर निवासी दानिश खान ने अपने पुत्र फाहरुख खान के अपहरण होने की मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दानिश खान से पुत्र फारुख खान की रिहाई के लिए चार लाख 85 हजार रुपये का मांग कर रहे थे.इधर अपराधियो द्वारा दानिश खान को बार बार फ़ोन द्वारा धमकी दे  रहे थे कि यदि तुम्हारे द्वारा मांगी गई रकम नहीं दी गई तो तुम्हारे पुत्र को जान से मार देंगे. तभी इसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय थाना को दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिस मोबाइल फोन द्वारा धमकी मिल रही थी उसके टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस बेतिया पहुंची जहां बेतिया पुलिस के सहयोग से टावर लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को बरामद कर लिया वही पुलिस ने एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि युवक को अपराधियों ने बरहनी बाजार में बुलाया था जिसके बाद बाजार से ही अपहरण कर लिया था. जब अपहरण की सूचना युवक के परिजनों को मिली तो उन्होंने स्थानीय थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तब से पुलिस युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी.जहां टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने युवक को बेतिया से बरामद कर एक आपराधि को भी गिरफ्तार कर लिया है.वही अपहरण में शामिल अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तार  अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.गिरफ्तार अपराधी की पहचान बेतिया निवासी सुनील श्रीवास्तव के रूप में की गयी.