लकड़ी नबीगंज: मृतकों के स्वजनों से मिले जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दी आर्थिक सहायता

0
-death-mystery

परवेज अख्तर/सिवान: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ओपी क्षेत्र के बाला गांव पहुंचकर पीड़ितों के स्वजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जहरीली शराब पीने से मृत राजेश बीन, राजू बीन, नरेश बीन, सुरेंद्र बीन, धीरेंद्र मांझी, दुलम रावत, जितेंद्र मांझी, जनकदेव बीन, लक्षणदेव राम, लक्ष्मण भगत एवं सुदर्शन महतो के स्वजनों से मिलकर पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया। साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई एवं विवाह के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने बाला तेगा मोड़ के पास दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही इलाजरत लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदेश महासचिव सह मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, दिलीप राम, संतोष कुमार यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष बच्चा राय समेत काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर राजद के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह तथा प्रमोद यादव ने मृतकों के स्वजनों को तीन-तीन हजार रुपये आर्थिक मदद दी तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।