लकड़ी नबीगंज: क्रांतिकारी शिक्षकों ने की सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत

0

परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज शिक्षक सेवा शर्त नियमावली 2023 के खिलाफ प्रखंड के सभी क्रांतिकारी शिक्षक संगठन एकजुट होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की। इस दौरान शिक्षक पैदल मार्च करते हुए सरकार को घेरने का कार्य करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 06 10 at 8.05.07 PM

इसमें नबीगंज से भी काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक बिहार सरकार बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा लागू नहीं कर देती आंदोलन जारी रहेगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षा क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष हरिलाल यादव ने किया। इस मौके पर महासचिव संजेश कुमार, प्रखंड सचिव संतोष कुमार सिंह, मोर्चा के संयोजक बृजकिशोर राय, कुमार अमरीश सिंह, कासिफ इसरार, विनोद कुमार, विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।