जिले के 31 लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द

0
  • प्रतिवेदन शस्त्र कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया
  • शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई की गई

परवेज अख्तर/सिवान: हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर नौतन व महाराजगंज के 31 लाईसेंसधारियों का लाईसेंस शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। इनमें नौतन के 21 व महाराजगंज के 10 लाईसेंसधारी शामिल हैं। साथ ही इनकी सूची एनआईसी के वेबसाइट पर दर्ज कर दी गई है। सभी को 30 दिनों के अंदर अपने निकटतम थाना या शस्त्र विक्रेता के यहां अपना शस्त्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जमा रसीद व शस्त्र पुस्तिका के साथ अनुपालन प्रतिवेदन शस्त्र कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है। डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पंचायत चुनाव के दौरान शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर डीएम के आदेश पर अनुज्ञप्ति रद्द की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन प्रखंड के रामचंद्र महतो, अखिलानंद सिंह, कृष्णानंद दीक्षित, नागेन्द्र नाथ दीक्षित, उपेन्द्र कुमार सिंह, सुभाष सिंह, नीरज कुमार, रामकृपाल दीक्षित, ध्रुवदेव मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार सिंह, सच्चितानंद तिवारी, पारस नाथ पाठक, द्वारिका राय, कृष्णराज राय, अनिल कुमार मिश्रा, बच्चा सिंह, अलखदेव नारायण साह, हरिशंकर राय, कन्हैया कुमार, चंद्रभूषण यादव व श्रीधन भगत शामिल हैं। वहीं महाराजगंज थाना क्षेत्र के शिवशंकर सिंह, स्वपनेन्दु कुमार दास, अब्दुल फरमान खान, लियाकत मियां, जोगेश्वर यादव, वृजकिशोर सिंह, चंद्रिका प्रसाद, अफताब आलम खान, महताब आलम व रामकृष्ण तरुन का लाईसेंस रद्द कर दिया गया है।