भारतीय डाक सेवा की गाड़ी में शराब की तस्करी….चिठ्ठी की जगह मिली 250 पेटी शराब….

0

पटना: भारतीय डाक सेवा की गाड़ी का प्रयोग अब शराब की पेटी डिलिवर करने के लिए किया जाने लगा है। वह भी किसी दूसरे राज्य में नहीं, बल्कि बिहार में, जहां पिछले छह साल से शराबबंदी कानून लागू है। यह डिलिवरी सेवा राजधानी पटना में दी जा रही है। रविवार को इस सेवा के प्रयोग में डाक विभाग की गाड़ी को पकड़ा भी गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब की तस्करी के लिए नए नए तरीके इस्तेमाल करनेवाले शराब माफियाओं द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। शराब माफियाओं द्वारा उक्त सर्विस दानापुर के इलाके में दी जा रही थी, लेकिन मद्य निषेध विभाग को उनके इस सुविधा की भनक लग गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डाक विभाग के एक वैन को जब्त कर लिया।

दानापुर थाना के एसके पूरम रोड स्थित आर्य समाज के पास की गई इस कार्रवाई में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए, जब गाड़ी की जांच शुरू की गई। गाड़ी में चिट्ठियों की बोरी की जगह शराब की पेटियां रखी हुई थी। वह भी एक दो नहीं बल्कि 250 पेटी अंग्रेजी शराब। शराब से भरे डाक वैन मिलने के बाद दानापुर पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बहरहाल, डाक विभाग के वैन से शराब की बरामदगी की घटना ने यह बता दिया है कि शराब माफियों के सहयोग के लिए किस तरह से सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है।