स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से शराब की हो रही थी तस्करी, वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा

0

बिहार/ झारखंड: हजारीबाग के बरही में शराब तस्कर बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग का साइन बोर्ड लगी गाड़ी का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए कर रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अवैश शराब कारोबारी बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का बोर्ड लगाकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। बरही थाना की पुलिस ने रसोईया धमना स्थित जीटी रोड पर छापेमारी कर गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी से पुलिस 13 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पूरे मामले पर पुलिस निरीक्षक सह बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शराब से लदी सूमो गाड़ी रसोईया धमना गांव स्थित जीटी रोड़ किनारे एक होटल के पास खड़ी थी। इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम की नजर गाड़ी पर रखे शराब की पेटियों पर पड़ी। जैसे ही पुलिस गाड़ी के पास पहुंची0 चालक और उसमें सवार अन्य तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।