महादेवा: मानसिक तनाव में आकर एमटेक के छात्र ने लगाई फांसी

0

परवेज अख्तर/सिवान: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) भोपाल के सीहोर स्थित विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एमटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इससे सीहोर के कोठरी में स्थित इसके परिसर में हड़कंप मच गया. मृतक महादेवा ओपी क्षेत्र के चर्च के समीप रहने वाले नागेंद्र प्रसाद उम्र 21 वर्षीय पुत्र नैतिक आनंद बताया जा रहा हैं. यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमटेक सेकेंड ईयर के छात्र ने वीआईटी विश्वविद्यालय के हास्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली. पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र तनाव में रहता था. उसी के चलते उसने आत्म हत्या किया है. कोठरी वीआइटी यूनिवर्सिटी में एमटेक एंट्रीग्रेटेड फाइव ईयर का कोर्स कर रहा था. अभी वह सेकंड ईयर में था. बुधवार को वह पौने 12 बजे परीक्षा देकर अपने हास्टल के रूम नंबर 222 में वापस आया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पौने तीन बजे उसके रूम पार्टनर ने आकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था. रूम पार्टनर ने काफी दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसने इसकी सूचना सुपरवाइजर को दी. गार्ड को सूचना देकर बुलाया गया. सुपरवाइजर और गार्ड ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर नैतिक रस्सी से फंदे पर लटका हुआ मिला. इससे वीआईटी कॉलेज में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि नैतिक तनाव में रहता था. पुलिस को नैतिक के दोस्त ने बताया कि उसके तीन पेपर अच्छे नहीं गए थे. उसी वजह से वह परेशान रहता था और आत्महत्या करने जैसी बात करता था. नैतिक के पास से सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी सामने आई है. हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, उसका पता नहीं चल पाया है. इधर शुक्रवार की दोपहर नैतिक का शव महादेवा स्थित उसके आवास पर पहुँचा जहाँ लोगो की आँखे नम हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं.