महाराजगंज: जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में धांधली का आरोप

0
aarop

परवेज अख्तर/सिवान: जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि महराजगंज प्रखंड जदयू अध्यक्ष का चुनाव चुनाव रतनपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कराया गया था। चुनाव प्रक्रिया में महराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह समेत जिला जदयू निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चुनाव पर्यवेक्षक मूरत मांझी की निगरानी में गोपनीय तरीके से चुनाव कराया गया था। बिना प्रचार-प्रसार के चुनाव कराए जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में प्रखंड जदयू के सक्रिय सदस्य आत्माराम प्रसाद, विवेकानंद कुशवाहा, रामप्रसाद सिंह, अजीत प्रसाद, श्रीराम प्रसाद, मुस्तफा, नसीम, रामनरेश, ओमप्रकाश, परशुराम प्रसाद, विश्वामित्र कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, रवींद्र प्रसाद, बच्चालाल प्रसाद अरविंद कुमार आदि ने बिहार राज्य जदयू निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर पुनः प्रखंड जदयू अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की है। वहीं नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली नहीं हुई है, पार्टी के गाइड लाइन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई है। मौके पर निर्वाचन के सभी अधिकारी मौजूद थे। लगाए गए आरोप निराधार है।