गुठनी के 36 विद्यालयों में पीएफएमएस से बगैर काम कराए हई राशि की निकासी

0
school
  • बीईओ ने 36 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को जारी किया शोकाज
  • प्रधानाध्यापक और सचिव को फंड की नहीं है कोई लिखित जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 36 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को पीएफएमएस के माध्यम से निकासी को लेकर नोटिस जारी किया गया है। उनसे बीईओ द्वारा पूछा गया है कि बगैर कोई विकास कार्य किए इस फंड का उपयोग कैसे किया गया। वहीं 36 विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विभाग की लापरवाही और बिचौलियों की वजह से उन्हें इस तरह के आरोप का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य और शिक्षा समिति को भी इसकी जानकारी नहीं है। बिचौलियों द्वारा विकास कार्य करने से पहले फंड रिलीज के लिए अनुशंसा करा ली गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीईओ तारकेश्वर गुप्ता ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद 36 विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे 24 घंटे के अंदर लिखित जवाब मांगा गया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जिन विद्यालयों में पीएमएमएस राशि की निकासी हुई है उनमें प्राथमिक मध्य विद्यालय बकुलारी, भलुआ, गुठनी, झझौर, रेवासी, सेमातार, सोहगरा, सोहराई, देवरिया, जमुआव, बहेलिया, बलुआ, बंगरा, बौड़ी, भगवानपुर, भुलौली, भलुई, बिहारी, बिसवार, डरैला, हरपुर, जतौर, केलहरुआ, खड़खड़िया, मैरीटार, ओदिखोर, पचनेरुआ, सोहगरा, श्रीकलपुर और तेनुआ विद्यालय शामिल हैं।