महाराजगंज: नगर पंचायत की बैठक में 61 योजनाओं की स्वीकृति

0

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास में मुद्दे पर हुई चर्चा

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी ने की। बैठक में महाराजगंज को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए 46.57 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्य पार्षद शारदा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 46.57 करोड़ रुपये का बजट सदन के पटल पर रखा गया। बजट सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए तथा डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए 25 करोड़, एसडब्ल्यूएम योजना के अंतर्गत कचरा प्रबंधन हेतु प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए दो करोड़, सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए तीन करोड़, टाउन हाल निर्माण के लिए तीन करोड़, मैरिज हाल के निर्माण के लिए दो करोड़, विश्रामालय के निर्माण के लिए एक करोड़, शहर को हरा-भरा शुद्ध हवा का वातावरण बनाने के लिए पौधारोपण एवं रखरखाव हेतु 25 लाख रुपये, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 30 लाख, शहर की साफ सफाई के लिए मशीनरी एवं अन्य सामान की क्रय के लिए एक करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों का आवास बनाने हेतु 4.5 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच की रोकथाम के लिए शौचालय निर्माण के लिए 1.5 करोड़, मुख्यमंत्री शहरी नाली गली योजना अंतर्गत पक्की सड़क निर्माण हेतु तीन करोड़, मुख्यमंत्री शहरी नाली गली योजना के तहत नाला निर्माण वेस्टर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हेतु 2.5 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है।

मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कुल 61 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च कर कार्य कराने हेतु योजनाओं का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कुल चार तालाब, वार्ड संख्या तीन, आठ, 12 व 14 में जीर्णोद्धार हेतु निविदा का प्रकाशन किया गया है। बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, उप मुख्य पार्षद गुड़िया कुमारी, वार्ड पार्षद चंपा देवी, हरेंद्र श्रीवास्तव, सुमन देवी, सेराज आलम, तोहरा खातून, दीपक तिवारी आदि उपस्थित थे।